मुंबई। Son of Sardaar 2 : अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय के प्रमोशन के दौरान ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। 2012 की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ नजर आईं सोनाक्षी इस बार सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं—जिसे लेकर फैंस में निराशा का माहौल है।
Son of Sardaar 2 : हालिया इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हिस्सा हैं, तो सोनाक्षी ने साफ कहा, “इस पर मैं क्या कह सकती हूं? फिल्म मैंने थोड़ी बनाई है। हो सकता है इस बार कहानी अलग हो या मेरे किरदार की जरूरत ही ना हो।”
साफ है कि सोनाक्षी इस फैसले को सहजता से ले रही हैं, लेकिन फैंस अभी भी इस बात से नाखुश हैं कि फिल्म के सीक्वल में ओरिजिनल लीड एक्ट्रेस को क्यों नहीं लिया गया।
सोनाक्षी की अगली फिल्म ‘निकिता रॉय’ जल्द रिलीज़
अब फोकस सोनाक्षी की अगली फिल्म ‘निकिता रॉय’ पर है, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक इंटेंस ड्रामा है, जिसमें सोनाक्षी एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी।