UP Breaking: गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नी पुरवा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात। बहन की शादी की तैयारियों के बीच लूटपाट के दौरान बदमाशों ने युवक शिवदीन को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रात 2-3 बजे के बीच हुई जब 5-6 बदमाश घर में घुसे और लूटपाट की। शिवदीन ने एक बदमाश को पकड़ लिया, लेकिन उसने गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शादी से पहले उठी अर्थी ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने पांच टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।