Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Singrauli News : खुटार पशु बाजार में खुला ‘मौत का कुआं’, बड़ा हादसा कभी भी ले सकता है जान – जिम्मेदार आखिर कौन?

Singrauli News : सिंगरौली जिले के खुटार पशु बाजार में इन दिनों एक ऐसा खतरा मंडरा रहा है, जो कभी भी बड़ी जनहानि का कारण बन सकता है। बाजार क्षेत्र में स्थित एक गहरा कुआं पूरी तरह से खुला पड़ा है, जिसके चारों ओर न तो कोई सुरक्षा घेरा है और न ही कोई चेतावनी संकेत। इस खुले कुएं को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ‘मौत का कुआं’ किसी भी समय अनहोनी की बड़ी वजह बन सकता है। विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले बाजार में पशुओं, बच्चों, वृद्धों व आम नागरिकों के लिए यह कुआं एक गंभीर खतरा बना हुआ है।

Singrauli News : मुख्यमंत्री और कलेक्टर के आदेशों की खुलेआम अवहेलना

Singrauli News : राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि प्रदेश में कहीं भी खुले नल, कुएं या बोरवेल पाए जाएं, तो उन्हें तुरंत बंद या ढंका जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। इस संबंध में सिंगरौली जिले के कलेक्टर ने भी सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, सचिवों और राजस्व अमले (पटवारी सहित) को स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी करें और जहां भी खुले कुएं या बोरवेल हों, उन्हें तत्परता से बंद करें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया था कि लापरवाही करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

Singrauli News : लेकिन खुटार पशु बाजार की सच्चाई इन तमाम आदेशों को धत्ता बता रही है। न तो कुएं को ढंका गया और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सचिव, सरपंच और पटवारी जैसे जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदकर अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ रहे हैं।

Singrauli News : बाजार में भारी भीड़, हर समय बना रहता है खतरा

Singrauli News : खुटार पशु बाजार में प्रत्येक सप्ताह हजारों की संख्या में व्यापारी, ग्रामीण व मवेशी आते हैं। भीड़ के दौरान अराजकता, धक्का-मुक्की और अव्यवस्था का आलम आम बात होती है। ऐसे में खुले कुएं के आसपास किसी के गिर जाने की पूरी आशंका है। यदि समय रहते इसे नहीं ढका गया, तो यह लापरवाही भविष्य में किसी जानलेवा दुर्घटना में तब्दील हो सकती है।

Singrauli News : स्थानीय नागरिकों में रोष

Singrauli News : स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग को इस खतरनाक कुएं की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी समय रहते नहीं जागे तो इसके दुष्परिणामों की जिम्मेदारी उन्हीं पर होगी।

Singrauli News : प्रशासन से मांग है कि तत्काल कार्यवाही हो

Singrauli News : जनता और सामाजिक संगठनों की मांग है कि प्रशासन इस ‘मौत के कुएं’ को तुरंत ढकवाने की कार्यवाही करे, साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।अब देखना होगा कि प्रशासन इस खतरे को कितनी गंभीरता से लेता है या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही चेतता है?

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

Related Articles

Popular Categories