Singrauli Accident : सिंगरौली : सिंगरौली जिले में एक और दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार से उसका चिराग छीन लिया।सरई तहसील क्षेत्र के चमारी डोल पेट्रोल पंप के पास एक बस की टक्कर से जीवेन्द्र जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक झारा बगीचा टोला का निवासी था।
Singrauli Accident : बताया जा रहा है कि सीधी से कैलाश बस सरई की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सिंगरौली की सड़कों पर बेलगाम वाहनों की रफ्तार लगातार हादसों को न्यौता दे रही है।