Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Shubhman Gill : शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान बने, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान

Shubhman Gill : नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम को नया कप्तान मिल गया है। बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।

Shubhman Gill : वरिष्ठ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। साई सुदर्शन और करुण नायर को टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।

Shubhman Gill : 33 वर्षीय करुण नायर करीब 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें यह मौका मिला है। नायर ने पिछले रणजी सीजन में 9 मैचों में 4 शतक की मदद से 863 रन बनाए। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी जीती और विजय हजारे ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंची। करुण फिलहाल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं, जो जल्द इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

Shubhman Gill : 23 वर्षीय साई सुदर्शन ने आईपीएल-18 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे अब तक टूर्नामेंट में 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जाने वाले इंडिया ए के दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही टीम में शामिल किया जा चुका है।

Shubhman Gill : तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। देवदत्त पडिक्कल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी विभाग में जिम्मेदारी दी गई है।

Shubhman Gill : स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है। टीम में दो विकेटकीपर – ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है।

Shubhman Gill : इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और यह टीम भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत के तौर पर देखी जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories