भिलाई। Sex Racket : शहर के स्मृति नगर इलाके में चल रहे एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं। कार्रवाई के दौरान एक महिला और चार पुरुषों को हिरासत में लिया गया है।
छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और कुछ मोबाइल नंबर भी पुलिस ने जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। माना जा रहा है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है।
पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और स्पा सेंटर के लाइसेंस और संचालन से जुड़ी जानकारी भी खंगाली जा रही है। अफसरों के मुताबिक, इलाके में इस तरह के अन्य सेंटरों पर भी नजर रखी जा रही है।