Sehore News: सीहोर : सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील में नई रेलवे लाइन के निर्माण के चलते किसानों की फसलें पहली ही बारिश में तबाह हो गईं। ग्राम बिछिया, सोठी और श्यामपुर के किसानों ने आरोप लगाया कि रेलवे विभाग ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की, जिससे बारिश का पानी खेतों में भर गया और पूरी बोई गई फसल डूब गई।
Sehore News: किसानों ने बताया कि यह रेलवे लाइन भोपाल बैरागढ़ से रामगंज मंडी (राजस्थान) तक बनाई जा रही है और जिन खेतों के पास यह लाइन निकाली गई है, वहां जल निकासी का मार्ग नहीं छोड़ा गया। इससे खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं।
Sehore News: शिकायत मिलने पर श्यामपुर तहसीलदार श्याम चंदेल मौके पर पहुंचे, जहां रेलवे अधिकारी विनोद कुमार से उनकी तीखी बहस हुई। अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि रेलवे किसी भी तरह की निकासी व्यवस्था नहीं करेगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो वे आंदोलन करेंगे और सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।