Wednesday, July 23, 2025
28.3 C
Raipur

Sehore News : करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बारह ज्योर्तिंलिंग के केन्द्र बिन्दू कुबेरेश्वरधाम, आज किया जाएगा आन लाइन पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक

Sehore News : सीहोर। शिवभक्तों की आस्था का केन्द्र कुबेरेश्वरधाम में सावन महीने हर रोज हजारों की संख्या में कांवड लेकर श्रद्धालु पहुंच रहे है। हर साल की तरह इस बार भी सावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए धाम पहुंचेंगे। इसके अलावा आगामी अगस्त माह में भव्य कांवड़ यात्रा को लेकर भी इस बार प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। हर रोज शहर सहित आस-पास के क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कांवड लेकर धाम पर पहुंचे रहे है। बुधवार की रात्रि सात बजे से आन लाइन पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर करोड़ों की संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे।

 

Sehore News : वहीं कुबेरेश्वरधाम पर जारी पांच दिवसीय आन लाइन शिव महापुराण के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहाकि घर के मंदिर और दिल के मंदिर दोनों में ही भगवान शिव कल्याण करते हैं। घर का मंदिर एक पवित्र स्थान है जहां हम पूजा-अर्चना करते हैं और दिल का मंदिर वह स्थान है जहां हम भगवान को अपने हृदय में स्थापित करते हैं। दोनों ही स्थानों पर भगवान भोले की कृपा से सुख-शांति और कल्याण की प्राप्ति होती है। हमारे मन और दिल को पवित्र करना है, तभी भगवान की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव कल्याण स्वरूप हैं। शिव का अर्थ ही है कल्याण। जो प्राणी भगवान शिव की शरण में चला जाता है, चाहे वह कैसा भी हो, भगवान शिव उसको अपनाकर उसका कल्याण कर देते हैं।

 

Sehore News : वहीं उन्होंने कहाकि नहाए धोए हरि मिले, तो मैं नहाऊ सौ बार, भगवान केवल नहाने-धोने से मिलते, तो मैं सौ बार नहा लेता। लेकिन भगवान तो निर्मल हृदय से मिलते हैं, इसलिए मन की बुराइयों को दूर करना चाहिए। आपके निर्मल मन में ही शिव का वास हो सकता है। भगवान आपके विश्वास से प्रसन्न होते है। सावन मास में शिवरात्रि पर विश्व भर के सभी श्रद्धालुओं के द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन का आयोजन किया जाएगा।

 

Sehore News : दरअसल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर जारी पांच दिवसीय आन लाइन शिव महापुराण के माध्यम से यह संदेश दिया गया था कि सावन के पवित्र मास में बुधवार को मासिक शिवरात्रि पावन अवसर पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका रुद्राभिषेक किया जाएगा। सामूहिक रूप से किसी आराध्य की पूजा का तत्काल फल मिलता है। पूर्व में भी देश ही नहीं विश्व में भी श्रद्धालुओं के द्वारा करोड़ों पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन किया गया था, इस साल उससे दूगना उत्साह दिखाई दे रहा है।

Sehore News : हर-हर महादेव, घर-घर महादेव

Sehore News : हर रोज बड़ी संख्या में कावड लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की भक्ति में सराबोर है और पूजा अर्चना कर रहे है। यहां पर नियमिति रूप से निशुल्क भोजन प्रसादी के अलावा शहर के अनेक स्थानों पर कांवड के श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क पेयजल, नश्ते और केले फलहारी की व्यवस्था की जा रही है। विठलेश सेवा समिति के द्वारा धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी बड़े पैमाने पर की गई है। समिति के व्यवस्थापक पंडित समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा आदि के द्वारा व्यवस्था की जा रही है।

 

Sehore News : शिव आराधकों के लिए सावन शिवरात्रि का बड़ा महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि को ही भगवान शिवलिंग रूप में प्रकट हुए थे। माना जाता है कि इसी समय ब्रह्मा और विष्णु के द्वारा पहली बार शिवलिंग का पूजन किया गया था। परंतु एक वर्ष में एक महाशिवरात्रि और 11 शिवरात्रियां पड़ती हैं, जिन्हें मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। मासिक शिवरात्रि हर माह में एक बार आती है। इस तरह से 12 शिवरात्रि होती हैं। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर शिवरात्रि मनाई जाती है, जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है।

 

Sehore News : मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री, सावित्री, पार्वती और रति ने शिवरात्रि का व्रत किया था और शिव कृपा से अनंत फल प्राप्त किए थे। पूर्व में पंडित श्री मिश्रा के एक आह्वान पर हर-हर महादेव, घर-घर महादेव की तर्ज पर देश ही नहीं विदेशों में बसे श्रद्धालुओं ने पूर्ण विधि-विधान से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूर्ण रूप से जलाभिषेक किया गया था। इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ उक्त आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 23 जुलाई बुधवार को चैनल पर लाइव, यू ट्यूब पर, फेसबुक पर लाइव रात्रि सात बजे से आठ बजे तक की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, 29 में से 27 केंद्रों पर होगा आयोजन

जगदलपुर। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा : छत्तीसगढ़ में आबकारी...

सालासर बालाजी : आज की मंगला आरती…..

सालासर बालाजी धाम, 23 जुलाई, 2025: पावन श्रावण मास...

Related Articles

Popular Categories