Sehore Crime: ब्रहम सिंह मेवाड़ा/सीहोर : सीहोर। बिलकिसगंज थाना क्षेत्र में हुई 18 लाख रुपये की साइबर बैंकिंग धोखाधड़ी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। फरियादी ओमप्रकाश से होम लोन की सब्सिडी के नाम पर ठगी की गई थी। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए जरूरी दस्तावेज मंगवाकर रकम उड़ा ली थी।
Sehore Crime: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रेस कर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से ₹17.90 लाख नकद, 10 सिम कार्ड 15 मोबाइल फोन, और 1 लैपटॉप बरामद किया गया।
Sehore Crime: पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने जब्त राशि और इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश किया। एसपी शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामले में और भी खुलासे संभव हैं।