Breaking
29 Apr 2025, Tue

Sarnath Express : सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई का हंगामा…..

Sarnath Express : सारनाथ एक्सप्रेस में फर्जी टीटीई का हंगामा.....

वाराणसी। Sarnath Express : सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यात्रियों ने एक शराब के नशे में धुत फर्जी टीटीई को पकड़ लिया। आरोपी युवक यात्रियों से किराया वसूली कर रहा था और खुद को रेलवे का कर्मचारी बता रहा था। शक होने पर यात्रियों ने उसे पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, युवक ने रेलवे की वर्दी पहन रखी थी लेकिन उसके पहचान पत्र और व्यवहार को लेकर यात्रियों को शक हुआ। जब यात्रियों ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह घबरा गया और शराब के नशे में धुत होने की बात सामने आ गई।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और  (जीआरपी) ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह रेलवे का कर्मचारी नहीं है और किराया वसूलने के लिए नकली वर्दी पहनकर यात्रियों से पैसे ऐंठ रहा था।

फिलहाल पुलिस ने फर्जी टीटीई के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों में जांच व्यवस्था और पुख्ता करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *