Friday, July 4, 2025
24.3 C
Raipur

Sara Ali Khan : “कैसा हो सारा अली खान का ड्रीम बॉय? जवाब सुनकर अनुपम खेर भी रह गए दंग

Sara Ali Khan : सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म *‘मेट्रो…इन दिनों’* के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके रिव्यूज़ पहले ही सामने आ चुके हैं, जिसमें फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

Sara Ali Khan : इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें जब कलाकारों से पूछा गया कि क्या उन्हें रिलेशनशिप में सरप्राइज पसंद हैं, तो सारा अली खान ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जब मैं किसी रिश्ते में होती हूं, तो मुझे सरप्राइजेस पसंद नहीं आते। मुझे थॉटफुल यानी सोच-समझकर की गई चीजें अच्छी लगती हैं, जैसे कोई मेरी पसंद का खाना लाकर मुझे खुश करे या मेरे बारे में सोचे।”

Sara Ali Khan : इंटरव्यू में एक फैन ने सारा से यह भी पूछा कि वे किस तरह के लड़के के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी? सारा ने जवाब दिया, “मैं चाहती हूं कि जिसे मैं डेट करूं, वह समझदार और विचारशील हो। मैं हमेशा थोड़ी दौड़भाग में रहती हूं, तो अच्छा होगा अगर मेरा साथी मुझे वो मानसिक शांति दे सके जिसकी तलाश हर किसी को होती है।” सारा की बात सुनकर अभिनेता अनुपम खेर बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने उनकी सोच की जमकर तारीफ की।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : नया रायपुर की ओर निवेशकों की नई दिशा…

रायपुर। हमर छत्तीसगढ़ रियल्टर्स मीट 2025 : राजधानी में...

Related Articles

Popular Categories