Reva Crime : रीवा : रीवा से इस वक्त की बेहद ही दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर निकल के सामने आई जहा मनगवां थाना क्षेत्र में ढाई माह के मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मां ने ही अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतारा था।
Reva Crime : रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में 6 जनवरी 2023 की रात ढाई माह के बच्चे लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत हुई थी। शुरुआत में इसे सामान्य मौत माना गया, लेकिन बच्चे के पिता की शिकायत और ऑडियो क्लिप की एफएसएल जांच रिपोर्ट ने सब कुछ बदल दिया।
READ MORE: Jabalpur Crime : जबलपुर में सिर पर पत्थर पटककर युवक की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
Reva Crime : पुलिस जांच में पता चला कि मां प्रिया गुप्ता ने ही गुस्से में आकर अपने मासूम बेटे का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आज आरोपी मां प्रिया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मां ने देवर से विवाद और पति के फोन न उठाने से हुए गुस्से के कारण इस जघन्य वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी मां को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।