Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Rathyatra 2025 : बुरहानपुर भव्य रथयात्रा : स्वामीनारायण मंदिर में चांदी के रथ पर विराजे भगवान…

Rathyatra 2025 : बुरहानपुर, मध्य प्रदेश : जिस तरह देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए जानी जाती है, और जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करती है, उसी परंपरा की तर्ज पर बुरहानपुर के स्वामीनारायण मंदिर में भी आज भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गई। यह विशेष रथयात्रा, जिसमें भगवान चांदी के रथ पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देते हैं, वर्ष में केवल एक बार निकाली जाती है।

Rathyatra 2025 : जगन्नाथ रथयात्रा की तर्ज पर आयोजन: स्वामीनारायण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण को जगन्नाथ रथयात्रा की तर्ज पर चांदी के रथ में विराजित किया गया। भगवान को पीले और लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए और रथ पर कपिल ध्वज नामक एक विशाल ध्वज लगाया गया। चांदी के घोड़ों से सुसज्जित यह रथ प्रत्येक वर्ष आषाढ़ मास की द्वितीया के दिन निकाला जाता है।

मोक्ष प्राप्ति की मान्यता: ऐसी मान्यता है कि इस रथयात्रा में तन, मन और धन से सहयोग करने वाले भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो श्रद्धालु किसी कारणवश पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए नहीं पहुँच पाते, वे बुरहानपुर के स्वामीनारायण मंदिर में आकर इस रथयात्रा के दर्शन कर सकते हैं और पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।

पौराणिक महत्व और रोचक कथाएं: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार द्वारका में देवी सुभद्रा ने नगर भ्रमण की इच्छा व्यक्त की थी, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें रथ पर बिठाकर नगर का भ्रमण कराया था। इसी घटना की याद में हर साल तीनों देवों (भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा) को रथ पर बैठाकर नगर के दर्शन कराए जाते हैं। रथयात्रा से जुड़ी कई अन्य रोचक कथाएं भी हैं, जिनमें से एक जगन्नाथ जी, बलराम जी और सुभद्रा जी की अपूर्ण मूर्तियों से भी संबंधित है। इन्हीं प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं की तर्ज पर बुरहानपुर के स्वामीनारायण मंदिर में भी भगवान का यह विशेष रथ निकाला जाता है, जो भक्तों के लिए असीम श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बनता है।

यह रथयात्रा बुरहानपुर के भक्तों के लिए एक बड़ा आयोजन है, जो उन्हें धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories