Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Raipur DDnagar : गैस गोदाम के पास देर रात भड़की आग, सोते हुए परिवार की मुश्किल से बची जान….

रायपुर। Raipur DDnagar : राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक नींद में डूबे परिवार की किस्मत ने उन्हें मौत के मुंह से खींच लिया, जब गैस गोदाम के पीछे बने एक मकान में अचानक आग भड़क उठी। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब सभी घरवाले गहरी नींद में थे और चंद कदम दूर इंडेन गैस गोदाम में दर्जनों गैस सिलेंडर रखे थे।

Raipur DDnagar : चंद मिनटों की देरी बन सकती थी ‘गैस ब्लास्ट’ की कहानी

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले लपटें उठती देखीं और तुरंत शोर मचाया। परिवार को किसी तरह नींद से जगाया गया और आसपास के लोग जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में जुट गए। आग की भयावहता को देखते हुए फायर ब्रिगेड और पुलिस को अलर्ट किया गया।

अगर आग सिलेंडरों तक पहुंच जाती, तो पूरा इलाका तबाह हो सकता था। सौभाग्य से फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गंभीर सवाल: गैस गोदाम के पास क्यों बने हैं रिहायशी मकान?

इस घटना ने एक बार फिर शहर की प्लानिंग और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गैस गोदाम जैसे विस्फोटक संवेदनशील क्षेत्र के इतने पास रिहायशी इलाका होना खुद में एक बड़ा खतरा है। रहवासियों ने बताया कि वे पहले भी इस मुद्दे को लेकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आग लगने की वजह फिलहाल संदिग्ध

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories