Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Raipur Crime : महिला से रातभर रेप, मदद के बहाने सैलून संचालक ने किया शटर बंद कर क़ैद

Raipur Crime : रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक विवाहित महिला के साथ सैलून संचालक ने रातभर बलात्कार किया। महिला किसी अन्य व्यक्ति की छेड़छाड़ से बचने के लिए सैलून में शरण लेने गई थी, लेकिन वहां उसकी मजबूरी का फायदा उठाया गया।

Raipur Crime : पीड़िता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। 30 जून को शिव घृतलहरे नामक व्यक्ति ने उसे अपने घर बुलाकर चावल बीनने का काम दिया और फिर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर भाग निकली और पास ही स्थित सैलून में जा छिपी, जो योगेश सेन (40) का था।

Raipur Crime : डरी-सहमी महिला को योगेश ने बैठाया, लेकिन मदद करने के बजाय उसने दुकान का शटर बंद कर रातभर महिला को बंधक बनाकर बलात्कार किया। सुबह होने पर महिला को छोड़ा गया, जिसके बाद उसने पति को पूरी घटना बताई और दोनों ने सिलतरा चौकी में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों – शिव और योगेश – को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories