Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

RAIPUR CRIME : सूने मकान में चोरी की वारदात का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद

RAIPUR CRIME : रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक गोवर्धन नगर में सूने मकान को निशाना बनाकर की गई चोरी की वारदात में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला सुंदरू देवार उर्फ तोहीन और चोरी के जेवरात खरीदने वाला अनुप सोनी शामिल है। दोनों के पास से 20 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।

RAIPUR CRIME : क्या है मामला

RAIPUR CRIME : प्रार्थी त्रिभुवन चौहान ने खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 11 मई को परिवार समेत कुम्हारी दुर्ग गया हुआ था। 12 मई को जब वह लौटकर अपने घर आया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और आलमारी का लॉकर भी टूटा मिला। लॉकर से नकदी और जेवरात गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 428/25 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

RAIPUR CRIME : जांच और गिरफ्तारियां

RAIPUR CRIME : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खमतराई थाना की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुंदरू देवार उर्फ तोहीन घटना में शामिल था। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और चोरी के जेवरात अनुप सोनी को बेचे।

RAIPUR CRIME : जप्ती और आगे की कार्रवाई

RAIPUR CRIME : पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 20 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए। साथ ही, इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

RAIPUR CRIME : गिरफ्तार आरोपी

1. सुंदरू देवार उर्फ तोहीन (20 वर्ष), निवासी कुकरबेड़ा देवार बस्ती, थाना सरस्वती नगर, रायपुर।
2. अनुप सोनी (32 वर्ष), निवासी रामनगर गुढ़ियारी, थाना खमतराई, रायपुर।

RAIPUR CRIME : पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

RAIPUR CRIME : निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी खमतराई), निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट), उनि. सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, विजय पटेल, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौड़, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सउनि. जगदम्बा प्रसाद तिवारी। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा किया जाएगा।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories