Breaking
29 Apr 2025, Tue

Raipur Crime : कमरे में खून से लथपथ मिली युवक की लाश……

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजातालाब कुंद्रापारा इलाके में मंगलवार सुबह एक घर के अंदर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रत्नेश सावरकर के रूप में हुई है, जो संस्कृति विभाग में कार्यरत था और अपने घर में अकेला ही रह रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्राथमिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। कमरे के अंदर सामान अस्त-व्यस्त हालत में पाया गया है।

पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *