Raipur Crime : रायपुर। मोबाइल फोन फाइनेंस कराकर लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी सिमरन जीत सिंह अजमानी उर्फ लवली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़ितों के नाम पर मोबाइल फोन फाइनेंस कराकर उन्हें फोन नहीं देता था और न ही कोई लोन पास कराता था। ठगी से संबंधित 16 महंगे आईफोन पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।
Raipur Crime : थाना गोलबाजार में दर्ज FIR के अनुसार, आरोपी ने कचना खम्हारडीह निवासी महेश्वरी फूटान समेत अन्य लोगों को लालगंगा शॉपिंग मॉल और क्रोमा शोरूम भाटागांव ले जाकर फर्जी तरीके से मोबाइल फाइनेंस कराए, लेकिन मोबाइल उन्हें न देकर खुद रख लिए। जब पीड़िता ने लोन और किश्त की जानकारी मांगी, तो आरोपी ने बहानेबाजी करते हुए किश्त जारी रहने की बात कही और फिर फोन बंद कर दिया।
Raipur Crime : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन पुख्ता सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Raipur Crime : पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कई लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम से मोबाइल फाइनेंस कराए, फोन खुद रख लिए और किसी को कोई लोन नहीं दिलाया। आरोपी के खिलाफ रायपुर के अन्य थानों में भी ठगी की शिकायतें मिली हैं और वहां भी एफआईआर दर्ज की जा रही है।