RAIPUR CRIME : रायपुर। आटो में सवारी बनकर बैठे व्यक्ति की जेब से नगद रकम चोरी करने वाले शातिर चोर मोहम्मद आसिक अंसारी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसके कब्जे से 25,000 रुपये नगद और वारदात में इस्तेमाल किया गया ऑटो वाहन जब्त कर लिया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये बताई जा रही है।
RAIPUR CRIME : प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी योदराम यादव 30 मई को अपने गांव से ट्रैक्टर का टायर खरीदने के लिए रायपुर आया था। उसने अपनी जेब में 39,500 रुपये रखे थे और घड़ी चौक से ऑटो (क्रमांक CG 04 T 6783) में बैठकर माता गैरेज, पंडरी की ओर जा रहा था। रास्ते में ऑटो चालक ने वाहन को खराब बताकर ऑक्सीजन गार्डन के पास रोका और धक्का देने के बहाने प्रार्थी को नीचे उतार दिया। बाद में ऑटो को चालू कर फरार हो गया। प्रार्थी को शक होने पर जब उसने जेब चेक की, तो रकम गायब थी।
RAIPUR CRIME : प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अपराध क्रमांक 255/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की। इसके बाद आरोपी मोह. आसिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
RAIPUR CRIME : पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपी ने बताया कि चोरी की रकम में से बाकी हिस्सा उसके साथी के पास है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी का पता: मोह. आसिक अंसारी, उम्र 29 वर्ष, मकान नंबर 303, कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना सुपेला, चौकी स्मृतिनगर, जिला दुर्ग।