PM Narendra Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में केंद्र और राज्यों के समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि यदि दोनों मिलकर “टीम इंडिया” की तरह कार्य करें, तो देश कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकता है। बैठक का मुख्य विषय था – 2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’।
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, हमें विकास की गति को और तेज़ करना होगा। जब केंद्र और राज्य मिलकर एक टीम के रूप में काम करेंगे, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहेगा।नीति आयोग ने इस बयान को सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया।
PM Narendra Modi : मोदी ने स्पष्ट किया कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना और लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जब हर राज्य समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा, तभी भारत एक विकसित राष्ट्र बन सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे अपने राज्यों में वैश्विक मानकों के अनुरूप कम से कम एक पर्यटन स्थल विकसित करें। उन्होंने इसे एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य”* की अवधारणा बताया और कहा कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आसपास के शहरों के विकास का भी मार्ग खुलेगा।
PM Narendra Modi : शहरीकरण पर भी रखे विचार
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने भारत में तीव्र हो रहे शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए शहरों को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।
PM Narendra Modi : इस अहम बैठक में देश के सभी मुख्यमंत्रियों, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपालों और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया। यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बड़ी वार्ता रही। नीति आयोग के अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री मोदी हैं।