Monday, July 21, 2025
28.9 C
Raipur

PM MODI : मोदी कैबिनेट के फैसले: धान-दाल की MSP बढ़ी, किसानों को सस्ता कर्ज और हाईवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

PM MODI : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े पांच अहम फैसले लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय धान की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 69 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का रहा। अब किसानों को धान की फसल पर कम से कम 2,369 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। यह दर वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदेगी और इससे कम पर नहीं खरीदा जा सकता।

PM MODI : इसके अलावा दलहन फसलों के MSP में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। तूर दाल के MSP में 450 रुपये की बढ़त के साथ अब किसान को 8,000 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। उड़द दाल का MSP 400 रुपये बढ़कर 7,800 रुपये हो गया है, जबकि मूंग दाल की दर 86 रुपये की वृद्धि के बाद 8,768 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। खरीफ सीजन के लिए यह बढ़ोतरी किसानों के लिए राहत लेकर आई है।

PM MODI : सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने तिलहन, दलहन और कपास की MSP में औसतन 50% तक की बढ़ोतरी की है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। एक और अहम निर्णय के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

PM MODI : इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े फैसलों में आंध्र प्रदेश में बड़वेल-नेल्लौर फोर लेन हाईवे परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में रतलाम-नागदा रेलवे लाइन को चौड़ा (फोर लाइनिंग) करने का निर्णय भी लिया गया है।

PM MODI : हालांकि किसानों की ओर से एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन फिलहाल सरकार ने इस दिशा में कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया है। सरकार का कहना है कि एमएसपी में लगातार इजाफा किया जा रहा है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories