नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत की हालिया सैन्य, अंतरिक्ष और रणनीतिक सफलताओं को दुनिया के सामने आत्मविश्वास के साथ रखा। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत सिर्फ सीमाओं की रक्षा ही नहीं कर रहा, बल्कि स्पेस स्टेशन तक अपने तिरंगे की मौजूदगी दर्ज करा रहा है।”
Parliament Monsoon Session : प्रधानमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत का पहला प्रतिनिधि बनने पर बधाई दी और कहा, “पहली बार किसी भारतीय ने वहां तिरंगा लहराया है, यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है।”
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया। उन्होंने बताया कि “सिर्फ 22 मिनट में हमने दुश्मन के ठिकानों को खत्म कर यह साबित कर दिया कि भारत अब रणनीतिक कार्यवाही में किसी से पीछे नहीं है।” पीएम ने यह भी जोड़ा कि इस पूरे ऑपरेशन में मेड इन इंडिया टेक्नोलॉजी और सैन्यशक्ति का निर्णायक रूप देखने को मिला।
Parliament Monsoon Session
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी पीएम ने चिंता जताई, लेकिन साथ ही भरोसा दिलाया कि भारत अब नक्सल और आतंक से मुक्ति की ओर मजबूती से बढ़ रहा है।
डिजिटल लेनदेन और आत्मनिर्भर भारत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश डिजिटल इकॉनमी में अग्रणी बना है और हमारी युवा पीढ़ी डिजिटल युग की अगुवाई कर रही है। पीएम मोदी के इस संबोधन से यह स्पष्ट संकेत मिला कि भारत अब वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है — ज़मीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत की आवाज़ बुलंद हो चुकी है।