नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले संघर्ष के बाद शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों ने युद्धविराम पर सहमति जताई थी। हालांकि, महज चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपखाने से भारी गोलाबारी की। इसके अलावा, बारामुला में ड्रोन के जरिए हमला किए जाने की भी खबर है।
इस ताजा उल्लंघन से सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है और भारतीय सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।