कोरापुट। Naxalite Hidma Arrest : ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय नक्सल नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है। सुरक्षा बलों ने लंबे समय से वांछित और खतरनाक माओवादी कमांडर कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन को धर दबोचा है। यह गिरफ्तारी कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) की संयुक्त कार्रवाई में की गई।
Naxalite Hidma Arrest : जानकारी के मुताबिक, मोहन को कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र स्थित पेटगुडा जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। यह इलाका लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी गतिविधियों में संलिप्त यह कुख्यात उग्रवादी इलाके में छिपा है, जिसके बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
कुंजाम हिडमा, कई हिंसक घटनाओं का मास्टरमाइंड रहा है और उस पर सुरक्षा बलों पर हमलों, IED ब्लास्ट और ग्रामीणों को डराने-धमकाने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। उसकी गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि और सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने वाली बड़ी सफलता माना जा रहा है।
कोरापुट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए माओवादी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।