Wednesday, May 21, 2025
37.1 C
Raipur

Nautapa 2025 : शुरू होने जा रहा साल का सबसे गर्म हफ्ता…..इन बातों का रखें ध्यान

Nautapa 2025 : छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में अब साल का सबसे गर्म और चुनौतीपूर्ण सप्ताह शुरू होने वाला है – नौतपा 2025। ज्येष्ठ मास में आने वाले इन नौ दिनों को सूर्य की तीव्रता और लू के चलते भीषण गर्मी का काल माना जाता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार पारा 45 डिग्री तक जा सकता है, जिससे लू, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

क्या है नौतपा?
नौतपा का अर्थ है – नौ दिन तक पड़ने वाली तपन। यह काल इस साल 21 मई से 29 मई तक रहेगा। मान्यता है कि सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा शुरू होता है और यह काल अग्निकाल के समान होता है, जिसमें धरती पर ताप अधिकतम होता है।

सेहत के लिए ये सावधानियां जरूरी हैं

दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचें

पानी, नारियल पानी, शिकंजी और लस्सी का सेवन बढ़ाएं

अधिक मिर्च-मसाले, चाय-कॉफी और तली चीजों से परहेज करें

शरीर को ढककर और सिर पर कपड़ा या छाता लेकर ही घर से निकलें

ठंडी जगह पर रहें और अधिक गर्मी लगने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

क्या न करें नौतपा में?
आयुर्वेदिक मान्यताओं के अनुसार, नौतपा में अधिक परिश्रम, यात्रा, क्रोध और देर रात तक जागना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इस दौरान शरीर को अधिक से अधिक आराम देना चाहिए।

नौतपा सिर्फ मौसम नहीं, यह जीवनशैली में बदलाव का इशारा है। अगर आप सावधानी बरतेंगे, तो यह तपती गर्मी भी आप पर असर नहीं डालेगी।

Popular this week

छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल पंचायत बना रायगढ़, UPI से टैक्स का भुगतान शुरू…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब ग्रामीण डिजिटल ट्रांजैक्शन...

Topics

रिटायर्ड DFO के खेत ने उगला 3 करोड़ 80 लाख का गांजा….

शहडोल | जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम...

Narayanpur Breaking : नक्सल नेटवर्क की टूटी कमर, करोड़ों का इनामी टॉप कमांडर ढेर….

नारायणपुर। Narayanpur Breaking : छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर...

Related Articles

Popular Categories