नारायणपुर। Narayanpur News : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। इनमें से एक जवान ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि दूसरा घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।
दोनों जवानों के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम मंगलवार रात नारायणपुर जिला अस्पताल में किया गया। शहीद जवानों को आज नारायणपुर के पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
शहीदों में एक जवान खोटलू राम कोर्राम, अबूझमाड़ के भट्टबेड़ा गांव का निवासी था। वह लंबे समय से नक्सल मोर्चे पर तैनात था और अपनी बहादुरी के लिए जाना जाता था।