Mungeli News : मुंगेली। जिले में साइबर अपराध से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां मोबाइल सिम बेचने वाले एक दुकानदार ने ग्राहक की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से दूसरा सिम कार्ड जारी कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
Mungeli News : मुंगेली ब्लॉक के कापा फंदवानी निवासी आशीष आर्य पिता नैन दास ने मुंगेली सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में उन्होंने नया बस स्टैंड स्थित कैलाश मोबाइल नामक दुकान से जिओ का सिम कार्ड (मोबाइल नंबर 6263924937) खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने अपना आधार कार्ड और फोटो जमा किया था।
Mungeli News : हाल ही में उन्हें पुलिस की साइबर टीम से जानकारी मिली कि उनकी आईडी से एक और सिम कार्ड जारी किया गया है, जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इस पर उन्हें संदेह हुआ कि उनकी आईडी का गलत उपयोग किया गया है।
Mungeli News : जांच में पता चला कि कैलाश मोबाइल के संचालक रोहित भोजवानी ने ही उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी किया है। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ **धारा 289/2025, 414 तथा आईटी एक्ट की धारा 66** के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।
Mungeli News : मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा -फर्जी सिम एक्टिवेशन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए हम डिजिटल दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर आम जनता को भी जागरूक कर रहे हैं।