Mungeli News : मुंगेली : मुंगेली ज़िले में बीते कई महीनों से बाइक चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के सभी थानों और चौकियों में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू करवाई थी।
Mungeli News : सभी टीमों की सतर्कता और सायबर सेल की सक्रियता के चलते बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 22 जून को जरहागांव थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की शिकायत के बाद छानबीन तेज़ की गई। इसी बीच सरगांव थाना क्षेत्र से भी दो शिकायतें दर्ज की गईं।
Mungeli News : जांच के दौरान 23 जून को सायबर सेल मुंगेली को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में एक युवक चोरी की बाइक बेचने के प्रयास में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध नीलेश उर्फ वेदप्रकाश वैष्णव को हिरासत में लिया। पूछताछ में असंतोषजनक जवाब मिलने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जिलों से कुल 13 बाइक चोरी करने की बात कबूल की।
Mungeli News : बरामद बाइक की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है। मुख्य आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।मुंगेली पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, जिससे जिलेभर में फैले बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हो सका है।