भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 घंटे भारी साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बालाघाट और अलीराजपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी दी गई है।
MP Weather Update : राजधानी भोपाल के साथ-साथ इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज़ बारिश के आसार हैं। वहीं, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सतना, मैहर, पन्ना, सिवनी और मंडला जिलों में भी झमाझम बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने सभी ज़िलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।