सीहोर/आष्टा। MP Sehore News : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया। आष्टा के पास ग्राम कोठरी के नजदीक एक शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ट्रक में सवार ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका और मौके पर ही उसकी जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
MP Sehore News : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। अचानक बैलेंस बिगड़ने के कारण वह सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही उसमें आग लग गई, जिससे ट्रक में लोड की गई लाखों रुपये की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब भी जलकर खाक हो गई। हादसे के समय ट्रक में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक ड्राइवर की जान जा चुकी थी। ट्रक में भरी शराब और पेट्रोल-डीजल की वजह से आग तेजी से फैल गई।
हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ जाम को भी धीरे-धीरे क्लीयर किया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत किसी की जान से चुकानी पड़ रही है।