Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

MP Rewa News : KFC रेस्टोरेंट में काम करने वाले शिफ्ट मैनेजर की संदिग्ध मौत…..

रीवा। MP Rewa News : शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित केएफसी (KFC) रेस्टोरेंट के एक युवा शिफ्ट मैनेजर विवेक मीणा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस तमाम पहलुओं से जांच में जुटी है।

MP Rewa News : भोपाल निवासी 25 वर्षीय विवेक पिछले कुछ महीनों से रीवा के केएफसी आउटलेट में शिफ्ट मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। वह बजरंग नगर गेट के सामने एक किराए के कमरे में अपनी महिला सहकर्मी संजना डाबर के साथ लिव-इन में रह रहा था।

शनिवार को जब विवेक अपनी शाम 6 बजे की ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो मैनेजर ने रूममेट रंजना रावत को उसे देखने भेजा। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर विवेक का शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।महिला सहकर्मी संजना डाबर ने पुलिस को बताया कि वह चार महीने से विवेक के साथ एक ही कमरे में रह रही थी लेकिन यह समझ नहीं पा रही कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और महिला रूममेट से भी पूछताछ जारी है। प्रेम प्रसंग और आपसी संबंधों की दिशा में भी जांच की जा रही है। अमहिया थाना प्रभारी शिव अग्रवाल ने बताया कि मामला संवेदनशील है, हर पहलू से जांच की जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories