रीवा। MP Rewa News : शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी पुल के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक चौपहिया वाहन में सवार चार युवकों ने 71 वर्षीय रामभोला मिश्रा को जबरन बैठाकर इटौरा बायपास ले गए। आरोपियों ने पिता का अपहरण कर बेटे प्रवीण मिश्रा से सीमित समय में उधार ली गई राशि की तत्काल वसूली की धमकी दी।
MP Rewa News : परिजनों द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी तेजी से कार्रवाई की। सीसीटीवी फुटेज और जीपीएस लोकेशन ट्रेस कर अपहरणकर्ताओं की नियति का पता लगाया गया। घेराबंदी के दबाव में आरोपी तीन से चार घंटे बाद बुजुर्ग को ढेकहा तिराहे के पास सुरक्षित छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण मिश्रा के मकान में बतौर किरायेदार रहने वाले राकेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी अभी भी हाथ से निकल गए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उन्होंने बेटे द्वारा न लौटाए गए कर्ज की रकम वसूलने के उद्देश्य से यह कृत्य किया। पुलिस सभी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द पर्दाफाश का आश्वासन दिया है।