Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

MP NEWS :पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर, 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

MP NEWS :भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से भोपाल में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वाहनों को विदिशा जिले के जंगलों और गांवों में छिपा रहे थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें।

MP NEWS :गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जहिद खान निवासी ग्राम दानमढ़ी, थाना त्योंदा, जिला विदिशा और शिवराज अहिरवार निवासी ग्राम पेगीयाई, थाना शमशाबाद, जिला विदिशा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 23 से 27 वर्ष के बीच है और इनके खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

MP NEWS :डीसीपी जितेन्द्र सिंह पवार ने खुलासा करते हुए बताया कि करोंद सब्जी मंडी में दो संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर घूमते देखे गए थे, जो किसी वारदात की फिराक में थे। सूचना पर निशातपुरा थाना पुलिस, डायल 100 और सब्जी मंडी चौकी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

MP NEWS :कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि मोटरसाइकिल को उन्होंने करीब 10 महीने पहले करोंद जेल रोड से चोरी किया था। जब पुलिस ने पूछताछ को और गहराया, तो उन्होंने भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 15 मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की।

MP NEWS :इनमें से 6 मोटरसाइकिलें ग्राम पेगीयाई (थाना शमशाबाद) के जंगल से और 8 मोटरसाइकिलें ग्राम दानमढ़ी (थाना त्योंदा) स्थित जहिद के घर से बरामद की गईं।

MP NEWS :आरोपियों ने बताया कि वे भोपाल के निशातपुरा, पिपलानी, टीला जमालपुरा, गौतम नगर, सुखी सेवनिया, कोलार रोड, अशोका गार्डन और ईंटखेड़ी थाना क्षेत्रों से वाहन चुराते थे। चोरी की गई बाइकों को विदिशा जिले के सुनसान इलाकों में छिपा दिया जाता था, और उपयुक्त समय पर बेचने की योजना बनाते थे। फिलहाल पुलिस दोनों से और पूछताछ कर रही है, ताकि चोरी की गई अन्य बाइकों और इनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories