Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

MP NEWS : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने किया उग्र प्रदर्शन, मौके पर तैनात पुलिस बल ने टियर गैस और वाटर कैनन का उपयोग कर छात्रों को खदेड़ा

MP NEWS : रीवा : अपने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार की दोपहर एनएसयूआई के सैकड़ो छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करने का प्रयास किया जिसे मौके पर मौजूद कई थानों के बल ने टियर गैस और वाटर कैनन का प्रयोग कर मौके से खदेड दिया आंदोलनकारी द्वारा दी गई पूर्व सूचना के बाद ही लॉ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग के पास से पुलिस ने यातायात को डायवर्ट करते हुए बैरिकेटिंग की थी इसी दौरान सैकड़ो की तादात में एकत्रित हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन की ओर रुख कर लिया।

 

MP NEWS : कार्यकर्ताओं के जत्थे को पहले तो पुलिस ने समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता बैरिकेटिंग पर चढ़ने का प्रयास करने लगे तो वहां मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस बल ने टियर गैस और वाटर कैनन का प्रयोग कर बैरिकेटिंग को तोड़ने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए शुरू कर दिया।

MP NEWS : हालांकि इस दौरान किसी भी कार्यकर्ता को कोई चोट नहीं लगी वही इस पूरे मामले को लेकर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि प्रशासनिक भवन में उपद्रव करने के उद्देश्य से एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जाना चाह रहे थे जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझाने का हर संभव प्रयास किया लेकिन जब कार्यकर्ताओं की भीड़ बैरिकेटिंग को तोड़ने का प्रयास करने लगी तो पुलिस ने वाटर कैनन और टियर गैस का प्रयोग कर कार्यकर्ताओं की भीड़ को खदेड़ा है और उन्हें यह आश्वासन दिया गया है कि वह शांतिप्रिय तरीके से अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन से बात करें जिस पर विश्वविद्यालय छात्रों की जायज मांगों पर उचित कार्यवाही कर सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories