Mp News: भोपाल। राजधानी के मालवीय नगर इलाके में बुधवार सुबह एक साड़ी शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Mp News: प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शोरूम में लाखों रुपये का कपड़ा और अन्य सामान रखा था, जो आग की भेंट चढ़ गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानों को खाली कर दिया।
Mp News: गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Mp News: पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया।