इंदौर। MP News : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। गुजरात से व्यापारिक सौदे के लिए आए दो ज्वेलर्स के साथ 4.80 करोड़ रुपये के सोने की लूट हो गई। खास बात यह रही कि यह वारदात किसी बाहरी गिरोह ने नहीं बल्कि उन्हीं के साथ आए ड्राइवर ने अंजाम दी। ड्राइवर, जो महज कुछ दिनों पहले ही काम पर रखा गया था, व्यापारियों की आंखों में धूल झोंककर उनकी कार समेत करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गया।
MP News : घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है। गुजरात के व्यापारी धर्मेंद्र भाई सोमवार देर रात सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में लगभग 4 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण लेकर इंदौर पहुंचे थे। होटल के बाहर कार पार्क कर वे अपने कमरे में चले गए और ड्राइवर को गाड़ी में ही रुकने के लिए कहा। लेकिन जब सुबह वे नीचे आए, तो गाड़ी समेत ड्राइवर गायब था।
आनन-फानन में छत्रीपुरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। जांच में सामने आया कि देर रात करीब 3:30 बजे ड्राइवर कार लेकर होटल से निकल गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मामला क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया।
क्राइम ब्रांच के डीएसपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, फरार ड्राइवर राजस्थान का रहने वाला है और हाल ही में व्यापारी ने उसे अस्थायी रूप से काम पर रखा था। पुलिस को शक है कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश है। ड्राइवर के साथ किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ड्राइवर को व्यापारियों से मिलवाने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें इस हाई-प्रोफाइल चोरी की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर ने मौका देखकर बेहद प्रोफेशनल तरीके से वारदात को अंजाम दिया, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि उसे सोने की जानकारी पहले से थी।