डबरा/भितरवार। MP News : ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे से डकैती की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 80 वर्षीय लक्ष्मी खटीक के घर पर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला और उन्हें बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहनों और नकदी की लूट कर ली। घटना वार्ड क्रमांक 5 की है, जिसने पूरे कस्बे में दहशत फैला दी है।
MP News : हथियारों की नोक पर बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने अवैध हथियारों के साथ महिला के घर में धावा बोला। बुजुर्ग लक्ष्मी खटीक के हाथ-पैर बांध दिए गए और नाक-कान में पहने गहने तक छीन लिए गए। इसके बाद घर में रखे अन्य गहने और नकदी लेकर सभी बदमाश फरार हो गए।
डकैती के दौरान बुजुर्ग महिला अकेली थी घर में
सूत्रों के अनुसार, वारदात के समय लक्ष्मी खटीक घर पर अकेली थीं, जिसका फायदा उठाकर डकैतों ने पूरी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर शोर मचाया, तब पड़ोसियों को घटना की जानकारी लगी।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही भितरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों की तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि वारदात में स्थानीय जानकार शामिल हो सकते हैं।