MP NEWS: रीवा ज़िले के नईगढ़ी क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता तिवारी के पति कुंज बिहारी तिवारी पर चोरी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता रमाशंकर तिवारी ने आरोप लगाया है कि कुंज बिहारी ने उनकी निर्माणाधीन शासकीय दुकान का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का पेंट और पुट्टी आदि सामग्री चुरा ली और जबरन दुकान पर कब्जा कर लिया।
MP NEWS: इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 329, 331(4), 305A सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। हालांकि, जनपद कार्यालय के चौकीदार और लेखपाल ने अलग बयान दिया है। उनके अनुसार, दुकान में पहले से ताला नहीं था और भीतर कोई सामान भी मौजूद नहीं था।
MP NEWS: इस पूरे मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी ने इसे साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके पति हमेशा जनहित में कार्य करते रहे हैं — थाना परिसर में टाइल्स और रिकॉर्ड रूम का निर्माण, अस्पताल में कूलर लगवाना, कोविड काल में कोबिड रूम बनवाने जैसे कई कार्य उन्होंने निजी खर्च पर कराए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पति करोड़ों के आरटीआर दाखिल करते हैं, इसलिए उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
MP NEWS: गुरुवार को ममता तिवारी ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच से क्या सच्चाई सामने आती है — यह वाकई में एक आपराधिक मामला है या किसी राजनीतिक साजिश का हिस्सा।