MP NEWS : भोपाल :भोपाल में रैपिडो चालक के साथ क्रूरता की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। 13 जून की रात करीब 12 बजे कुछ बदमाशों ने रैपिडो बुकिंग के बहाने युवक को बुलाया, फिर अचानक राइड कैंसिल कर उसे अपनी कार में जबरन बैठाकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालक की बहन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका विरोध करने पर युवक को जान से मारने की कोशिश की गई।
MP NEWS : हमलावरों ने घायल चालक को 1250 अस्पताल के सामने फेंक दिया और कुछ देर बाद यह देखने के लिए लौटे कि वह जिंदा है या नहीं। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। पीड़ित के शरीर पर कई गंभीर घाव हैं।
MP NEWS : होश में आने के बाद चालक ने खुद पूरी साजिश का खुलासा किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। युवक और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं, जिससे वे दहशत में जी रहे हैं। इस घटना ने पुलिस की कार्रवाई और राजधानी में आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।