Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Mp News: यहां के कांग्रेस विधायक पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज, बहू काम्या बघेल ने की शिकायत, पुलिस को मारपीट के वीडियो भी सौंपे गए

Mp News: भोपाल: मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सुरेंद्र सिंह की पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, भाई देवेंद्र सिंह बघेल, मां चंद्र कुमारी सिंह बघेल और बहन शीतल सिंह बघेल पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक की बहू काम्या बघेल की शिकायत पर भोपाल के महिला थाने में 13 मई को केस दर्ज किया गया है.

Mp News: जो अब सामने आया है.बता दें कि शिकायत करने वाली काम्या सिंह विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल के छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल की पत्नी हैं.कांग्रेस विधायक और अन्य सभी आरोपियों पर मारपीट करने, दहेज में स्काॉर्पियो कार मांगने, प्रताड़ित करने और असली जानकारी छिपाकर शादी कराने के आरोप हैं. पुलिस इस मामले में मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तारी नोटिस जारी करने की तैयारी में हैं. शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को मारपीट और धमकाते हुए वीडियो भी सौंपे गए थे. जिनके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

 

READ MORE: MP NEWS : गुंडे-बदमाश समझ लें, हम जाग रहे हैं, थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई, बदमाशों को दिया सख्त संदेश

Mp News: सभी धाराएं जमानती बताई जा रही हैं.बहू काम्या सिंह बघेल के अनुसार, वह 34 साल की हैं. शीतल सिंह बघेल ने उनकी शादी कराई थी. शादी से पहले बताया गया था कि पति देवेंद्र सिंह एमबीए हैं, उनका अच्छा बिजनेस है. शादी के बाद पता लगा कि पति 8वीं फेल हैं. पारिवारिक बिजनेस से उन्हें दूर रखा जाता है, क्योंके वे शराब पीने के आदि हैं. जब पति की सच्चाई सामने आई तब जेठ और सास से इस बारे में बात की तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया.

Mp News: आए दिन मारपीट की जाने लगी काम्या सिंह के मुताबिक, पति दबाव बनाकर तलाक के पेपर साइन कराना चाहते थे. जब इनकार किया तो मेरे खिलाफ षड्यंत्र किए जाने लगे. मुझे और मेरे मायके वालों को झूठे एससी-एसटी के केस में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. काम्या ने आरोप लगाया कि उन्हें घर से निकाल दिया गया. परेशान करने के लिए बच्चों की स्कूल फीस तक देना बंद कर दी गई.

 

Mp News: इसके बाद थाने में शिकायत की. जांच के बाद भोपाल की महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है. एसीपी महिला अपराध निधि सक्सेना ने बताया कि विधायक हनी सिंह बघेल सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. केस की जांच कराई जा रही है. जल्द गिरफ्तारी के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे.

 

READ MORE: MP NEWS : गुंडे-बदमाश समझ लें, हम जाग रहे हैं, थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई, बदमाशों को दिया सख्त संदेश

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories