MP NEWS : गुना। जिले के धरनावदा गांव में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के एक सूखे कुएं में उतरे पांच ग्रामीणों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब एक गाय कुएं में गिर गई थी, और उसे बचाने ग्रामीण बारी-बारी से कुएं में उतरे, लेकिन जहरीली गैस के रिसाव ने सबकी जान ले ली।
MP NEWS : जानकारी के अनुसार, धरनावदा गांव में एक सूखा कुआं है, जिसमें बुधवार को एक गाय गिर गई थी। ग्रामीणों ने गाय को निकालने की कोशिश की। पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। उसे बचाने के लिए दूसरा ग्रामीण कुएं में उतरा और वह भी बेहोश हो गया। इसी तरह पांच ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बचाने के लिए प्रयास किया, लेकिन सभी कुएं में फंसे रह गए।
MP NEWS : स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शवों को बाहर निकाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुएं में जहरीली गैस का जमाव हो गया था, जो बाहर से नजर नहीं आ रहा था। इसी गैस की चपेट में आने से सभी ग्रामीणों की मौत हो गई।
MP NEWS : घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर गैस की जांच शुरू कर दी है।