भोपाल, 8 मई 2025 — मध्य प्रदेश में पटवारी अब अपने गृह जिले में नौकरी नहीं कर सकेंगे। राजस्व विभाग ने अधिकारियों के तबादला नीति को जारी कर दिया है, जिसके तहत पटवारियों का तबादला अब गृह जिले से बाहर किया जाएगा।
नई नीति के अनुसार, पटवारियों द्वारा दी गई ऑनलाइन जानकारी का सत्यापन अब जिला कलेक्टर द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। यह कदम पारदर्शिता और सिस्टम की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।इस बदलाव से पटवारी प्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है और प्रशासनिक कार्यों में सुधार होने की संभावना है।