Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

MP Breaking : कॉलेजों में आज से शुरू हुआ ई-प्रवेश….

भोपाल। MP Breaking : मध्यप्रदेश में कॉलेज एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए ई-प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। छात्र अब मोबाइल ऐप के माध्यम से भी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे, जिससे उन्हें किसी तरह की तकनीकी या भौगोलिक बाधा नहीं होगी।

इस बार प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होगी—जिसमें दो केंद्रीकृत काउंसलिंग और एक कॉलेज स्तर की काउंसलिंग शामिल है। प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 मई तय की गई है, जबकि सीट अलॉटमेंट 5 जून तक पूरा किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इस वर्ष पहली बार छात्रों को 1 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश की सुविधा मिलेगी, जिससे शैक्षणिक लचीलापन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया 4 जुलाई तक चलेगी। विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक छात्र डिजिटल माध्यम से आसानी से प्रवेश ले सकें।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories