रायपुर : हाल ही में खुले गड्ढों और मेनहोल के चलते हुई दुर्घटनाओं के बाद रायपुर नगर निगम हरकत में आ गया है। महापौर मीनल चौबे ने सभी बीएसयूपी, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) कॉलोनियों और निगम परिसरों में खुले सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को 24 घंटे के भीतर ढकने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने इसे “सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य” बताते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई की बात कही।
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने महापौर के निर्देशों के पालन में निगम के 10 जोन कमिश्नरों को आदेशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खुले मेनहोल और गड्ढों की पहचान कर उन्हें ढकने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जोन स्तर पर निरीक्षण कर साइज और लोकेशन के अनुसार ड्रेन कवर की सूची बनाकर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यकता पड़ने पर यह कार्य 15वें वित्त आयोग की प्रगतिरत कार्य योजना के अंतर्गत किया जा सकता है।
गुलमोहर पार्क और छत्तीसगढ़ नगर में त्वरित सुधार कार्य
निगम की पीएमएवाई टीम ने गुलमोहर पार्क कॉलोनी (जोन 7) में उस सोकपीट के चारों ओर बैरिकैटिंग की, जहां हाल ही में एक दर्दनाक दुर्घटना में मासूम की जान चली गई थी। जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य तत्परता से किया गया। वहीं, जोन 6 क्षेत्र के छत्तीसगढ़ नगर में शीतला मंदिर के पास पेयजल पाइपलाइन कार्य हेतु खोदे गए गड्ढे को तत्काल पाटने की कार्रवाई की गई। इससे पहले वहां एक बच्चा गिर गया था, जिसे एक बाइक सवार युवक ने बहादुरी दिखाते हुए बचाया था।
प्रशासन की सतर्कता, नागरिकों की अपेक्षा
इन घटनाओं के बाद रायपुर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन अब महापौर और प्रशासन द्वारा उठाए गए तेज़ कदमों से जनमानस को कुछ राहत मिली है। नागरिकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए भविष्य में भी नियमित निरीक्षण और त्वरित सुधार सुनिश्चित किया जाए।