कोरबा | Korba Road Accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा में नशे में धुत एक युवक की तेज रफ्तार कार ने ऐसा कहर बरपाया कि सड़क पर मौत दौड़ती नजर आई। आरोपी राहुल यादव की कार ने पहले दो बाइकों और एक साइकिल सवार को टक्कर मारी, फिर सामने से आ रही बाइक को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
Korba Road Accident : घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मृतकों में 75 वर्षीय मोहम्मद इसराइल और 21 वर्षीय छोटे लाल साहनी शामिल हैं। राहुल यादव हाथ में प्लास्टर के बावजूद कार चला रहा था और नशे में था। भीड़ ने मौके पर उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। कार चालक के खिलाफ BNS की धारा 105 और 110 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घायलों का इलाज जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने शहर को दहला दिया है।