रायपुर। Job Fair In Raipur : राजधानी रायपुर के युवाओं के लिए आज नौकरी पाने का शानदार मौका है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आज 23 जून को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
Job Fair In Raipur : यह आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र और जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। जॉब फेयर आज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय, सिविल लाइन रायपुर में होगा।
इस भर्ती मेले में कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियां विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। आयोजकों ने युवाओं से अपील की है कि वे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर उपस्थित हों और मौके का लाभ उठाएं।