Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Jharkhand Ready For Business : झारखण्ड में निवेश और खेल विकास के लिए अहम समझौते….

झारखण्ड  | Jharkhand Ready For Business : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इन दिनों स्पेन और स्वीडन की यात्रा पर हैं, जहां वे राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, झारखण्ड सरकार को स्पेन के RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने खेल विकास के लिए एक अहम प्रस्ताव दिया। यह प्रस्ताव खासकर फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का था। यह सहयोग झारखण्ड में फुटबॉल के विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि बार्सिलोना का खेल इकोसिस्टम विश्व प्रसिद्ध है और इससे राज्य में खेल संस्कृति को मजबूती मिल सकती है।

Jharkhand Ready For Business : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन के बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों और विशेषज्ञों से मिला। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, पर्यावरणीय स्थिरता, सप्लाई चेन, बायो-फार्मास्यूटिकल्स, खेल विपणन, क्रिकेट टीम ओनरशिप, डीप-टेक बी2बी मार्केटिंग, लीगल, डेंटिस्ट्री और मेडटेक पर चर्चा हुई। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने झारखण्ड में एक जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण के लिए सुझाव दिए और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने इन व्यवसायियों और विशेषज्ञों को झारखण्ड आने और राज्य में निवेश करने का आमंत्रण दिया।

WhatsApp Image 2025 04 23 at 10.51.57

GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी यात्रा के दौरान टेस्ला ग्रुप ए.एस. (चेकोस्लोवाकिया) के CEO श्री डुशान लिचार्डस से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने झारखण्ड में एक GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। इस फैक्ट्री में वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों की असेंबली की जाएगी। यह संयंत्र नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में कंपनी के रोमानिया के ब्रेइला में किए गए निवेश के समान होगा। इससे राज्य में न केवल ऊर्जा क्षेत्र में विकास होगा बल्कि रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे।

सरकार ने रखा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधिमंडल ने यह सुझाव भी दिया कि झारखण्ड में स्टार्टअप्स और उनके मेंटर्स का मैपिंग किया जाए और उन्हें वैश्विक इनक्यूबेटरों से जोड़ा जाए। साथ ही, राज्य के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विशेष रूप से कटहल और टमाटर जैसे उत्पादों के मूल्यवर्धित प्रसंस्करण में निवेश की संभावनाएं तलाशने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, पारंपरिक चिकित्सा (होड़ोपैथी), अनुसंधान एवं विकास, फार्मास्युटिकल, मेडटेक और बायोटेक में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए भी विचार विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इस दौरान यह भी आश्वस्त किया कि स्पेनिश कंपनियों के साथ सतत संवाद, बैठकें और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि सहयोग की दिशा में ठोस प्रगति हो सके। राज्य सरकार प्राप्त सुझावों को नीतियों के मूल्यांकन एवं अद्यतन करते समय ध्यान में रखेगी। उन्होंने यह भी बताया कि झारखण्ड ने ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में उल्लेखनीय प्रगति की है और राज्य सरकार निवेश को शीघ्र एवं सहज रूप से धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

संवाददाता – मनीषा सिन्हा की रिपोर्ट: बने रहिये nishaanebaz.com के साथ।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रविशंकर महाराज, पूर्व IFS अफसर संजय शुक्ला पर भी FIR दर्ज….

रायपुर। रावतपुरा मेडिकल रिश्वतकांड : रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज...

Ujjain Mahakal Temple : महाकाल का दिव्य श्रृंगार और आरती….

उज्जैन, मध्य प्रदेश: Ujjain Mahakal Temple : धर्मनगरी उज्जैन...

Related Articles

Popular Categories