रांची। Jharkhand News : गैंगस्टर अमन साव से जुड़े मामले में अब जांच की कमान CID ने संभाल ली है। पूरे केस को लेकर एक नई एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कई अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमन साव गैंग के नेटवर्क, फंडिंग और अन्य आपराधिक कनेक्शनों की गहन जांच की जाएगी। अब तक की जांच में कई संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिले हैं, जिन्हें CID अपनी जांच का हिस्सा बनाएगी।नई एफआईआर दर्ज होते ही जांच एजेंसी ने दस्तावेज और सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर छापेमारी भी हो सकती है।
Popular Categories