Jabalpur News : जबलपुर : जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में युवक की जेब से कारतूस और उसके पास तीन पिस्टल बरामद की गई हैं। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Jabalpur News : बेलबाग थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक लालमाटी इलाके में कारतूस के साथ खड़ा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसके पास तीन पिस्टल हैं, जिनमें मैगजीन भी लगे हुए थे।
Jabalpur News : फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि ये हथियार और कारतूस आरोपी तक कैसे पहुंचे। शुरुआती जांच में यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।