Jabalpur News : जबलपुर। इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि जबलपुर में भी एक पत्नी द्वारा पति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने ही पति के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी और लाश को तालाब में फेंक दिया। मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की सख्त जांच में यह मर्डर मिस्ट्री उजागर हो गई।
Jabalpur News :घटना 16 जून की है, जब अरविंद गोटिया की लाश जबलपुर के एक तालाब में तैरती हुई मिली थी। शुरुआत में मृतक की पत्नी गणेशी बाई ने इसे हादसा बताते हुए कहा कि उनके पति की मौत डूबने से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कहानी पलट दी। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अरविंद की मौत डूबने से नहीं, बल्कि सिर पर गहरी चोट लगने के कारण हुई है।
Jabalpur News :इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से दोबारा पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी पत्नी गणेशी बाई ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह अरविंद की दूसरी पत्नी है और घरेलू विवाद को लेकर तालाब के पास दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान गुस्से में उसने अरविंद के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक कर घर लौट आई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।